पाटलीपुत्र सांसद श्री राम कृपाल यादव द्वारा पाली हाॅल्ट पर दो मेमू ट्रेनों के ठहराव का हरी झंडी दिखाकर की गयी शुरूआत
सांसद,पाटलीपुत्र राम कृपाल यादव के द्वारा दानापुर मंडल के पटना जं.-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रेलखंड के बिहटा एवं कोईलवर स्टेशनों के बीच स्थित पाली हाॅल्ट पर 03375/03376 पटना जं. बक्सर- पटना मेमू स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 03293/03294 पटना जं. – दीन दयाल उपाध्याय जं.- पटना जं. मेमू स्पेशल के ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुरूआत किये।
अब पाली हाल्ट पर दोनों मेमू ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाने से आस- पास के दर्जनों गाँव के लोगों को काफी को सुविधा होगी।इस अवसर माननीय सांसद ने कहा कि सोन किनारे रहनेवाले दर्जनों गांवों के लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा। पहले लोगों को पटना ,आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टेशन आने – जाने के लिए बिहटा से ट्रेन पकड़ने जाना पड़ता था।अब यह सुविधा उनलोगों पाली हाल्ट पर ही मिलने लगेगा।
सांसद द्वारा दोनों मेमू ट्रेनों के पाली हाॅल्ट पर ठहराव की स्वीकृति देने के लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद दिये I
विदित हो गाड़ी संख्या- 03376 /03375 पटना – बक्सर मेमु स्पेशल का पाली हाल्ट पर ठहराव समय क्रमशः आगमन प्रातः 09.38 बजे एवं प्रस्थान 09.39 बजे तथा अपरान्ह आगमन 15.08 एवं प्रस्थान 15.09 एवं गाड़ी संख्या 03294 / 03293 पटना जं. – पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं . मेमू स्पेशल का ठहराव क्रमशः आगमन पूर्वान्ह-11.44 प्रस्थान-11.45 तथा रात्री आगमन-20.52 प्रस्थान-20.53 होगा।
वहीं रेलवे कार्यक्रम के दौरान आज “शहीद दिवस” के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जली अर्पित किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अनुपम कुमार चंदन सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं जनमानस उपस्थित रहे I