असम और मध्य प्रदेश के खिलाफ बिहार टीम घोषित
पटना: पटना के मोइनुल के स्टेडियम में 6 नवंबर से मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाली रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बिहार की टीम घोषित कर दी गई है ।कर्नाटक के खिलाफ खेलने वाली बिहार की टीम में से अनुज राज को टीम में स्थान नहीं दिया गया है, जबकि पीयूष कुमार सिंह, बंशीधर और अपूर्वा आनंद को टीम में जगह मिली है।
टीम इस प्रकार है: 1- वीर प्रताप सिंह (कप्तान) 2-सकीबुल गनी (उप- कप्तान), 3- विपिन सौरभ, 4-आकाश राज, 5-सरमन निग्रोध, 6-बाबुल कुमार, 7-आयुष लोहारिका, 8-राघवेंद्र प्रताप सिंह, 9-मयंक चौधरी, 10-ऋषभ राज, 11-हिमांशु सिंह, 12- सचिन कुमार सिंह, 13-अभिजीत साकेत, 14-साकिब हुसैन, 15-शब्बीर खान, 16-हर्ष विक्रम सिंह, 17-जितिन कुमार यादव, 18-यशपाल यादव, 19-ऋषि राज, 20-वैभव सूर्यवंशी, 21-पीयूष कुमार सिंह, 22-अपूर्वा आनंद, 23-बंशीधर।
सपोर्ट स्टाफ में कुंदन कुमार के स्थान पर हेमेंद्र कुमार सिंह को फिजियो बनाया गया है
6 नवंबर से बारपेटा में असम के खिलाफ होने वाली कुच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) के लिए बिहार की टीम मो. आलम के नेतृत्व में घोषित कर दी गई है। टीम इस प्रकार है:-
1-मो. आलम (कप्तान), 2-आदित्य सिंन्हा, 3-गौतम कुमार, 4- पृथ्वीराज, 5- अनुभव सिंह,
6-पार्थ, 7- मो.तौफीक (विकेटकीपर), 8- आयुष राज (विकेटकीपर), 9-वासुदेव प्रसाद सिंह (उप-कप्तान), 10- कुमार तेजस्वी यादव 11- अभिषेक कुमार, 12-सत्यम कुमार, 13- सुमन कुमार, 14- बादल कुमार, 15-अगस्त्य, 16-नीतेश गुल्ली, 17-आदित्य राज, 18-सुर्यम राज, 19-शाश्वत गिरी, 20- आयुष कुमार, सिंह, 21- दीपेश कुमार गुप्ता।
सपोर्ट स्टाफ: संजय कुमार- कोच, मो. रहमतुल्ला -सहायक कोच, मो. शाहबाज आलम खान-फिजियो, अभिषेक आनंद- ट्रेनर, मनीष आनंद- मैनेजर।