युवा नेता राजू दानवीर द्वारा पंचायत स्तरीय बैठक और चूड़ा-दही भोज का आयोजन

युवा नेता राजू दानवीर द्वारा पंचायत स्तरीय बैठक और चूड़ा-दही भोज का आयोजन

युवा नेता और हिलसा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजू दानवीर ने आज हिलसा के सिटी उत्सव हॉल में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर चूड़ा-दही भोज भी आयोजित किया गया, जिसमें हिलसा विधानसभा के हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

वहीं, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। विशेष रूप से आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। यह तय किया गया कि आने वाले दिनों में 20 सदस्यीय टीम की तैनाती की जाएगी और बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजू दानवीर ने कहा, “आप सभी के सहयोग और समर्थन से यह आयोजन सफल रहा। आइए, मिलकर हिलसा को नई ऊंचाइयों तक ले चलें।”

उन्होंने हिलसा के विकास की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि, “हिलसा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। मेरे लिए हिलसा की प्रगति सबसे महत्वपूर्ण है, और इसके लिए मैं पूरी तरह से समर्पित हूं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। आप सभी का सहयोग मुझे और मेरे टीम को हिलसा के विकास के इस सफर में मजबूत बनाएगा। आइए, हम सब मिलकर हिलसा को एक नई दिशा दें और इसे बेहतर भविष्य की ओर ले जाएं।”

न्यूज़ डेस्क

Website: