
हिलसा विधान सभा के युवा नेता राजू दानवीर ने आज चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आस्था और परंपरा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। दिन की शुरुआत में उन्होंने परवलपुर के निकट गदईचक स्थित भगवान भास्कर के मंदिर में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और क्षेत्रवासियों के कल्याण, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने संध्या वेला में हिलसा के प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर (हिलसा) में सप्तमी तिथि पर श्रद्धा भाव से मंदिर का पट खोला, पूजा-अर्चना की और माता रानी से संपूर्ण प्रदेशवासियों के लिए मंगल की कामना की। राजू दानवीर ने कहा, “त्यौहार हमें जोड़ते हैं, यह हमारे जीवन में उल्लास और ऊर्जा भरते हैं। माता महाकाली सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमारे समाज को आपसी प्रेम, सौहार्द और खुशहाली से भर दें।”
अर्घ्य देने के बाद राजू दानवीर ने परवलपुर के गदईचक में आयोजित माता रानी के जागरण कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता बढ़ती है। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “आप लोगों के प्रयास से श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था का माहौल मिला है, यह प्रेरणादायी है।” राजू दानवीर के साथ उनके दर्जनों समर्थक और कार्यकर्ता हिलसा विधान सभा के कई हिस्सों में पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया किया।
राजू दानवीर ने अंत में कहा कि धर्म और संस्कृति हमारी पहचान हैं और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रि और रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने राजू दानवीर की सामाजिक सक्रियता की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।