
नीतीश कुमार के गृह जिला के गृह विधानसभा क्षेत्र में गांव बढ़ौना, थाना चंडी, जिला नालंदा में खूब हो रही हैं चोरी।।पटना के पत्रकार रविकांत (Jhakas Bharat) के यहां बीते दिनों इस घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम। जिसमें 75 हजार रु का हुआ नुकसान।
दअरसल गांव वाले घर पर कोई नहीं रहते ढाई साल पहले भी हो चुकी हैं एक और बार चोरी। तब भी चंडी थाना के यहां लिखित शिकायत दी थी। पर कोई कारवाई नहीं हुई। पत्रकार माता – पिता, भाई सहित रहते हैं पटना।
अंतिम बार घर पर होली में आए थे। पर महीने भर के अंदर चोरों ने दिया घटना को अंजाम। आस पास में भी जो लोग कही बाहर जाते हैं तो वहां भी हो जाती हैं चोरी। थाना में बार-बार शिकायत करने पर भी नहीं पकड़ पाती हैं पुलिस।
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि यह वह लोग घटना को अंजाम दे रहे हैं जो सूखा नशा करते हैं। जिन्हें रु का जुगाड़ भी हो पाता वह इस चोरी में संलिप्त हो सकते हैं। घर के सामन को नहीं ले गए पर तोड़ फोड़ और दरवाजे को भारी नुकसान पहुंचाया हैं।