
जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने शुक्रवार को नालंदा जिले के हिलसा थाना के सूर्य मंदिर तालाब के पास अधेड़ व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी , मृतक परवलपुर थाना क्षेत्र के तारा विगहा मिल्कीपुर गांव निवासी 54 वर्षीय भूषण यादव है।
बताया गया है कि परवलपुर थाना क्षेत्र के तारापुर मिल्की पर गांव निवासी भूषण यादव अपने परिवार के साथ बस स्टैंड हिलसा में अपना मकान में रहते थे। शुक्रवार को करीब तीन बजे जमीन संबंधी विवाद के मामले में अधिवक्ता से मिलने के लिए जा रहे थे। सूर्य मंदिर तालाब के जर्जर छात्रावास से पश्चिम कोना पर बदमाशों ने गोली मार दिया। घटना स्थल पर मौत हो गया, घटना के संदर्भ में मृतक के पुत्र गजब लाल में बताया कि अकबरपुर का निवासी रामप्रवेश शर्मा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को लेकर घटना का अंजाम दिया गया है।