
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जदयू बिहार प्रदेश के निर्देश पर हिलसा में जदयू के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाली।
इस मौके पर युवा जदयू बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विकास कुमार ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तमाम राजनीतिक दलों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। लोकहित से जुड़े स महत्त्वपूर्ण अभियान को सियासी चश्मे से देखना कहीं से भी उचित नहीं है। जदयू हमेशा से ही लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रबल समर्थक रही है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर आज पार्टी ने प्रदेशभर में साइकिल रैली का आयोजन किया है, ताकि आम जन इस अभियान के प्रति जागरूक हो सकें और कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
इस मौके पर युवा जदयू, हिलसा प्रखंड अध्यक्ष श्री रूपेश पटेल, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्री आशीष कुमार, छात्र जदयू, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चंदन कुमार, युवा नेता प्रेम कुमार, विक्की कुमार सहित सैकड़ों छात्र-युवा उपस्थित रहे।