नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सबको खूब सुनाया-पप्पू यादव
न्यूज़ डेस्क:- पटना पहुंचते ही सबको लपेट लिए पप्पू यादव।हालांकि शराब मामले पे दिए बयान को लेकर मांझी का समर्थन किया।पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री के ऊपर कहा कि मुझे तो समझ में नहीं आता कि 56 इंच सीना हो क्या गया है|येसैटी की रिपोर्ट आने के बावजूद और जिस तरह से पत्रकार के साथ उन्होंने बद्तमिजी किया हम कह सकते हैं कि क्रिमिनल एक्टिविटीज उसकी रहती है|
दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को गली के चलते, बिहार के 14 करोड़ को अपमान कैसे कर सकते हैं|उन्होंने कहा कि बिहार से इतना नफरत क्यों है बीजेपी को| उनका कहना है कि गंगा में डूबकी लगाने, काशी और मथुरा करने से दुनिया नहीं चलेगी| सवाल है बेरोजगारी का| आज दुनिया के सबसे शून्य पर है भारत| इसमें सबसे ज्यादा हाथ है तो बीजेपी और लालू यादव की|नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सबको खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 16 सालों से यहाँ पर काम कर रहें हैं फिर भी बीजेपी आप की सुनता नहीं है और अपमानित करता है फिर आप साथ में क्यों हैं| कुर्सी के लिए आप कब तक बिहार को बर्बाद कीजिएगा| अंत में उन्होंने कहा कि चैलेंज कर के छोडिए और बिहार की जनता की भी जानने चाहिए|
रिपोर्ट :- प्रतिमा