समस्तीपुर में हुई छापामारी-1,62,36,926
न्यूज़ डेस्क :- समस्सतीपुर केरजिस्ट्रार रंजन मणि के ठिकाने पर की गई छापामारी, 1 करोड़ 62 लाख 36 हजार 926 रुपए से अधिक आय की संपति अर्जित करने के मामले में की गई कार्रवाई।
नगर थाना के मगरदही वार्ड संख्या 29 में रजिस्ट्रार के ठिकाने पर चल रही है कार्रवाई और विशेष टीम के द्वारा निबंध कार्यालय पर भी निगरानी रखी जा रही है |
रिपोर्ट :- रिभा कुमारी