थाना स्तर पर 64000 लीटर के शराब विनष्टीकरण का प्रस्ताव भेजा गया।
न्यूज़ डेस्क :- जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शराबबंदी अभियान का प्रभावी जब्त शराब के विनष्टीकरण एवं वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जब्द शराब आदेश के अनुपालन में थाना स्तर पर 64000 लीटर के शराब विनष्टीकरण का प्रस्ताव भेजा गया। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को जब्त शराब के विनष्टीकरण के प्रस्ताव के अनुरूप दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दंड देने का निर्देश दिया।
साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में थाना स्तर पर जब्त शराब विनष्टीकरण हेतु बचे शेष शराब की समीक्षा करने का निर्देश दिया। पटना जिला के गौरीचक थाना के खैरा मुसहरी गांव में लोगों ने शराबबंदी अभियान के लिए विशेष ड्राइव चलाते हुए लोगों ने विशेष पहल की तथा लोगों ने सामूहिक रूप से स्वयं शराब के डब्बे को जलाया|
शराब का सेवन एवं बिक्री नहीं करने की शपथ लिया गया। उस गांव को भी जीविकोपार्जन योजना से जोडा जा रहा है।
रिपोर्ट :- रिभा कुमारी