पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आज से होगी आगाज
न्यूज़ डेस्क:- कला, संस्कृति और युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021 का आगाज 19 दिसंबर से होगी। यह जानकारी पटना जिला के खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने दी। यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक चलेगी।
जिसमें विद्यालय के अंडर 14,17 एवं 19 छात्र छात्राएं भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अपराह्न 12 बजे बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मा०मंत्री नितीन नवीन करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मा० विधायक अरुण कुमार सिन्हा एवं छात्र एवं युवा कल्याण के निदेशक डॉ संजय सिन्हा होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना के जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजन समिति डा चन्द्रशेखर सिंह करेगें।
उद्धाटन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पटना जिला के लगभग 200 सरकारी एवं लगभग 80 आईसीएसई व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लगभग दो हजार छात्र छात्राएं भाग लेंगी। विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता निम्न कार्यक्रम के अनुसार पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,कंकड़बाग, वीपी सिन्हा राजकीय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय (फिजिकल कॉलेज) राजेन्द्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में होना है।
रिपोर्ट :- प्रतिमा