
न्यूज़ डेस्क:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर मंगलवार को नगर परिषद हिलसा के द्वारा शहर में विशाल जागरुकता रैली निकाली गई| स्टेशन रोड स्थित नगर परिसर से नगर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार एवं ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने हरी झण्डी दिखाकर प्रभात फेरी सह जागरुकता रैली को रवाना किया|
इस अवसर पर नगर वासियों को सम्बोधित करते हुए ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. मानव ने कहा कि नगर की साफ़ सफ़ाई में जब तक आम जन की भागीदारी तय नहीं होगी तब तक स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना साकार नहीं होगा| उन्होंने कहा कि हम लोग अपने अपने घर को तो साफ़ सुथरा रखते हैं लेकिन सड़क या गली में रोज़ गंदगी फैलाते हैं | कूड़े कचरे को हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकने की आदत डालनी होगी| नगर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने नगरवासियों से आह्वान किया कि वे गंदगी के ख़िलाफ़ जारी अभियान में साथ दें तथा इसके किए पड़ोसियों को भी जागरुक करें| उन्होंने 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में हिलसा को सर्वोच्च स्थान दिलाने में अपनी अपनी ताक़त पूरी तरह झोंक देने की अपील की|
रिपोर्ट :- धनपत