नालंदा में होम्योपैथिक दवा का दुरुपयोग कर ब्रांडेड नकली विदेशी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का किया गया उद्भेदन
न्यूज़ डेस्क:- नालंदा में होम्योपैथिक दवा का दुरुपयोग कर ब्रांडेड नकली विदेशी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया| गौरतलब हो कि बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का व्यवसाय थमने का नाम नहीं ले रहा है|
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गंभीरता के बाद शराब के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जा रही हैं| उसके बावजूद शराब माफिया अभी भी शराब के धंधे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं| इतना ही नहीं दूसरे राज्यों से शराब आने में होने वाली परेशानी को देखते हुए शराब माफिया खुद शराब का निर्माण कर रहे हैं|
नालंदा में सुबह-सुबह बिहार शरीफ उत्पाद थाना की पुलिस कार्रवाई करते हुए मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है| उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दीपनगर थाना क्षेत्र के मेंघी नगमा में होम्योपैथिक दवाई का दुरुपयोग कर नकली विदेशी शराब बनाने का धंधा चलाया जा रहा है|
उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर शराब बनाने वाले स्थल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर एक धंधेबाज विकास कुमार को गिरफ्तार करते हुए 180 बोतल में 18 लीटर होम्योपैथिक दवा डाइल्यूशन हिपर सल्फर 200 के अलावे अलग-अलग ब्रांडेड विदेशी शराब कि खाली बोतल, रेपर और कोरक बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है|
उत्पाद विभाग की मानें तो नए साल में इसका उपयोग करने के लिए धड़ल्ले से होम्योपैथिक दवा का दुरुपयोग करते हुए नकली ब्रांडेड विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था| उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है|
रिपोर्ट :- रजनीश