
इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने इस्लामपुर प्रखंड के आरजेडी कार्यालय में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में विभिन्न जगहों से आये हुए स्थानीय जनता ने विधायक से अपनी सैकड़ो समस्या बताई | समस्याओं मे मुख्य रूप से नल जल से संबन्धित शिकायते , जमीन के मोटेशन और रशीद के नही कटने से हो रही परेशानी , विभाग द्वारा अधिक बिजली का बिल भेजने की शिकायत प्रमुख थे | कमला देवी व्रह्गावा और वेशमक पंचायत के यादव टोला में और आत्मा पंचायत के वार्ड नं 10 के ग्रामीणों ने राजद विधायक को अवगत कराया की करीब बीस दिनों से नल जल चालू नहीं होने से पानी की घोर किल्लत है और पेय जल नहीं मिल रहा है, वही ढेकबाहा पंचायत के झरगवां में बिजली के ट्रस्फारमर जलने के वाबजुद अधिकारी के नहीं सुनने का मामला भी सामने आया , किरण देवी तथा रेशमा देवी व्रह्गावा ने आरोप लगाया कि उनका राशन कार्ड दूसरे व्यक्ति के द्वारा उठाव कर लिया जाता है। जिसकी शिकयत कई बार पदाधिकारियों से किया गया पर अभी तक कोई अधिकारी कुछ भी सुनने काओ तैयार नहीं है , अन्य ग्रामीणों ने राशन की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया
राजद विधायक ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए दूरभाष के माध्यम से पदाधिकारियों को तुरंत समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल उर्फ बरबाद सिंह , नगर अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, सतेंद्र प्रसाद मिथिलेश यादव रामबचन जी , अमित जी , अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, असगर इमाम,तरुण कुमार, समेत राजद के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।