सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद, भा.पु.से., सीमांत पटना के औपचारिक भ्रमण हेतु अपने दो दिवसीय दौरे पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पटना पहुँचे I यहाँ उन्होंने दिनांक 11.04.2025 बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, भा.प्र.से., अपर मुख्य सचिव श्री अरविन्द कुमार चौधरी, भा.पु.से., पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, भा.पु.से. एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की I इस बैठक में सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना के महानिरीक्षक श्री रत्न संजय, भा.पु.से. तथा अन्य वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया I
इस औपचारिक भ्रमण पर महानिदेशक महोदय ने 40 वाहिनी एस.एस.बी. के नए अधिग्रहित जमीन छपरा का भी भ्रमण कर जायजा लिया I इस अवसर पर महानिदेशक महोदय ने 40 वाहिनी पटना कार्यालय में सैनिक सम्मलेन लिया, यहाँ उपस्थित सभी कार्मिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निराकरण हेतु उचित आश्वासन दिया I उन्होंने बल के मनोबल एवं कार्यकुशलता की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी I इसके उपरान्त वे बल मुख्यालय एस.एस.बी. नई दिल्ली के लिए प्रस्थान हुए I