
नालन्दा सांसद कौशलेन्द्र कुमार द्वारा दानापुर मंडल के राजगीर स्टेशन से गाड़ी संख्या- 03223 राजगीर-योगीनगरी श्रृषिकेश(तकनीकी कारणों से फिलहाल हरिद्वार तक ही जाएगी)एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
राजगीर स्टेशन से इस ट्रेन के शुरू हो जाने से आस- पास के सैंकड़ो गाँव के लोगों को दर्शनार्थ काफी सुविधा होगी।
पहले लोगों को हरिद्वार/श्रृषिकेश आने – जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पटना/बख्तियारपुर/गया जाना पड़ता था।
इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार अपने संबोधन में 03223/03224 राजगीर-योगीनगरी श्रृषिकेश स्पेशल गाड़ी की सुविधा देने हेतु, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अश्विनी वैष्णव जी,माननीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को धन्यवाद दिए तथा कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आवागमन के साधनों सहित यात्री सुविधा हेतु, तीव्रगति से पिछले ग्यारह वर्षों में चहुँमूखी विकास की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
विदित हो गाड़ी संख्या- 03223 राजगीर – योगीनगरी श्रृषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस का राजगीर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः- 06.05 बजे खुलकर,पटना,वाराणसी,अयोध्या, लखनऊ एवं मुरादाबाद होते हुए,अगले दिन प्रातः-06/05 बजे हरिद्वार पहुँचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या- 03221 राजगीर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस, 14/4/25 से प्रत्येक सोमवार को राजगीर से अपराह्न 2 बजे प्रस्थान कर नालन्दा,पावापुरी,बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, वाराणसी,अयोध्या,लखनऊ होते अगले दिन,उत्तर रेलवे क्षेत्र में निमार्ण की वजह से कटरा से पहले शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी,जहाँ से कटरा की दूरी ट्रेन मार्ग से 25 कि.मी.तथा सड़क मार्ग से 40.8 कि.मी.है।
इस अवसर पर श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री,बिहार एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं जनमानस उपस्थित रहे I