हिलसा नगर परिषद के सफाई कर्मी ने आवास के लिए किया प्रदर्शन
न्यूज़ डेस्क – सोमवार को नगर परिषद सफाई कर्मी के सभी महादलित परिवार ने हिलसा नगर परिषद के समक्ष आवास बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन। महादलित परिवार ने कहा कि हम लोग भूमिहीन हैं हम लोग नगर परिषद हिलसा में सफाई का कार्य करते हैं वर्तमान में रेलवे हिलसा की जमीन पर झोपड़ी बनाकर बरसों से रह रहे हैं। हम लोग सुबह 7:00 बजे पूरे हिलसा की सफाई कार्य में लग जाते और सारा दिन शहर के हर गली – नाली एवं मोहल्ले की सफाई सेवा में लगे रहते हैं मगर आज तक हम लोगों को एक भी कॉलोनी नहीं मिली है एक घर के लिए एक छत के लिए हम लोग तरस रहे हैं किसी तरह तिनका तिनका जोड़ कर एक झोपड़ी बनाते और कुछ ही दिनों में हम लोगों का घर ध्वस्त कर दिया जाता है। रेलवे के द्वारा 3 दिनों के अंदर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है। अगर रेलवे की जमीन खाली करना पड़ा तो हम लोग बेघर हो जाएंगे फिर हम लोग कहां जाएंगे अगर हम लोगों को रहने के लिए एक कॉलोनी नहीं दिया गया तो सड़क पर आ जाएंगे ऐसी परिस्थिति में सफाई का काम नहीं कर पाएंगे अगर रहने का जगह नहीं मिलेगा तो हम सभी परिवार जहां-तहां मारे फिरेंगे स्थिति काफी अराजक हो जाएगी हम लोग डोम जाति के हैं। इसलिए समाज का कोई वर्ग अपने पास रहने नहीं देना चाहता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पत्र लिखकर जिक्र किया है कि हम लोगों को अस्थाई रूप से निवास व्यवस्था की जाए ताकि हम लोग अपने घर में रहकर शहर के स्वच्छ रखने में योगदान कर सके।