पत्रकार हत्या को लेकर 20 अगस्त को राष्ट्रीय लोजपा की टीम घटनास्थल पर जायेगी
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पांच सदस्यीय कमिटी का गठन कर अररिया के दैनिक जागरण के स्थानीय पत्रकार विमल कुमार की हुई हत्या को लेकर एक 5 सदस्य टीम को 20 अगस्त को घटनास्थल पर भेजने का निर्देश दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार युवा के प्रदेश महासचिव अमरेश पाठक और कार्यालय प्रभारी राधाकांत पासवान घटनास्थल पर जाकर पूरी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को विस्तृत रूप से देंगे।