पटना एयरपोर्ट बनकर हो जाएगा तैयार दिसम्बर 2023 तक

न्यूज़ डेस्क:- केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में जानकारी दी कि पटना हवाई अड्डे के विकास  में अभी करीब दो वर्ष और लगेंगे|

         

यह हवाई अड्डा दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार  हो जाएगा | मंत्री राज्यसभा सदस्य सुशिल मोदी के एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे| जिसके विरुद्ध अब तक तीन पैकेज  में करीब 32 फीसद तक राशी व्यय की जा चुकी है| इसके अंतर्गत घरेलू टर्मिनल भवन, नियंत्रण टावर, अग्निशामक स्टेशन और कार्गो भवन का निर्माण होना है|

       

हवाई अड्डे के विकास के बाद इसकी यात्री क्षमता 50 लाख प्रतिवर्ष से बढ़कर 80 लाख हो जाएगी| मंत्री सिंह ने सदन को बताया कि पटना एयपोर्ट पर सामानांतर टैक्स स्टैंड, आइसोलेशन एवं अन्य संरचनाओं के लिए बिहार सरकार को 41.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराना है|

बिहटा एयरपोर्ट के लिए बिहार सरकार ने 108 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है परंतु अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय उड़ानों के लायक बनाने के लिए रन-वे विस्तार के लिए बिहार सरकार को अभी 83 एकड़ जमीन और उपलब्ध कराना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed