लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तैयारियां कर दी शुरू
आगामी लोकसभा निर्वाचन २०२४ की तैयारियों के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के दिशा निदेश तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी पटना के निदेशानुसार समाहरणालय परिसर, हिंदी भवन के ऑडोटोरियम मे दिनांक २२-०९-२०२३ से दिनांक २३-०९-२०२३ तक चलने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला में पटना जिला के सभी जिला स्तरीय, विधान सभा स्तरीय, मास्टर ट्रेनर, विभिन्न निर्वाचन कार्यो के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ रमण कुमार अपर समाहर्त्ता, पटना, नौशाद अहमद, अपर समाहर्त्ता विशेष कार्यक्रम, पटना, मनोरंजन कुमार, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभजन पटना, अमिताभ सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी, पटना के द्वार दीप प्रज्वलित कर किया गया। रमण कुमार, अपर समाहर्त्ता, पटना के द्वार निर्वाचन कार्यों को त्रुटिरहित सम्पादन के लिए बेहतर प्रशिक्षण को अत्यंत महत्तवपूर्ण बताया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में विविध कार्यो /पक्षो/आयामो के निष्पादन में निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा निदेश के अनुसार भली भाति प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला स्तरीय एवं विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को ईवीएम संबंधित, आदर्श आचार संहिता, मतदान/मतगणना प्रक्रिया, विधि व्यवस्था आदि से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण श्री आशुतोष राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना, श्री अनिल कुमार पटेल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सदर तथा श्रीमती शिखा सिन्हा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सिटी के द्वारा दिया गया.