नालंदा से तीन बार सांसद और दो बार विधायक रहे विजय कुमार यादव का नहीं किया गया राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार ,चाहने वालों में घोर नाराजगी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से दो बार सांसद और दो बार विधायक रहे विजय कुमार यादव का 90 साल की उम्र में निधन हो गया लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि कई बार एमपी और विधायक रहे विजय कुमार यादव अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नहीं किया गया जिसको लेकर उनके चाहने वालों में नाराजगी देखी जा रही है |
आपको बता दें कि पूर्व सांसद विजय कुमार यादव के निधन के बाद जिले के वर्तमान सांसद कौशलेन्द्र कुमार ,कई विधायक और हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे थे और पूर्व सांसद के निधन की खबर सरकार के नुमाइंदों को दी गयी थी लेकिन फिर भी उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नहीं किया जा सका |
गौरतलब है कि पूर्व सांसद विजय कुमार यादव नालंदा जिला से तीन बार सांसद और बिहारशरीफ से दो बार विधायक रह चुके थें. भारतीय काम्युनस्टि पार्टी से पहली बार 1980 में नालंदा लोकसभा से निर्वाचित हुए.थे इसके बाद दूसरी बार 1984 में लोकसभा का चुनाव जीतकर नालंदा का प्रतिनिधित्व किया. 1991 में वे एक बार फिर कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जितने में कामयाब हुए थे |
संसद सदस्य रहते हुए विजय कुमार यादव ने जिले के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी ,जिले में लोकप्रियता का आलम ये था कि उनके आवास पर सुबह 5 बजे से ही उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहता था ,वे ऊँच-नीच ,बड़े-छोटे का भेद भाव किये बगैर लोगों की सेवा में दिन रात लगे रहते थे और इसी वजह से राज्य और देश के बड़े और चर्चित राजनेताओं से उनका मधुर सम्बन्ध था और सब उनकी इज्जत करते थे | कहा जाता है कि एक समय लालू और नीतीश से भी उनके अच्छे ताल्ल्लुकात थे लेकिन आज जब उनका निधन हुआ और ये दोनों राजनेता बिहार में सरकार चला रहे हैं ,इसके वावजूद पूर्व सांसद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नहीं किया जाना आश्चर्य ही कहा जा सकता है |
बहरहाल पूर्व सांसद विजय कुमार यादव के अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नहीं किये जाने को लेकर जिले में तरह तरह की चर्चाएँ की जा रही है ,खबर लिखे जाने तक न तो नीतीश कुमार ,न लालू प्रसाद यादव और न तेजस्वी यादव ने इनके परिवार वालों से संपर्क किया है ,वैसे जिले के कई जगहों पर पूर्व सांसद के श्रधांजलि समारोह किये जाने की तैयारी चल रही है |