शराब नीति को अधिक प्रभावित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई
न्यूज़ डेस्क:- शराब के मामले में सख्त सरकार का एक्शन शुरु हो गया है| और शराब नीति को अधिक रुप से प्रभावित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है।
स्पेशल विजिलेंस विभाग पटना की टीम ने मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई पटना, मोतिहारी व खगड़िया स्थित आवास पर की गई है।
हालांकि, छापेमारी के दौरान विजलेंस की टीम उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के छोटा बरियारपुर स्थित भाड़े के मकान और उनके कार्यालय में तलाशी कर रही है।बताया जाता है कि बीते 7 नवंबर 2021 को मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अविनाश प्रकाश पर आय से अधिक संपत्ति को अर्जित करने का आरोप है।उनपर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है|हालांकि,छापेमारी कर रहे टीम का कोई सदस्य तत्काल कुछ बताने को तैयार नहीं है।
रिपोर्ट:- रिभा कुमारी