हड़बड़ी में गड़बड़ी न हो, केंद्र के गरीब के कल्याणार्थ में चलाई योजना से कोई वंचित न हो जाए : विजय सिन्हा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आज जातीय गणना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि हमलोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा पारदर्शी तरीके से जब तक सब कुछ सामने नहीं आएगी, इस रिपोर्ट का कोई मतलब नहीं।
मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा की चिंता मात्र इतनी है कि केंद्र सरकार द्वारा जो गरीब के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, उससे यहां के कुछ लोग वंचित न हो जाएं।
उन्होंने कहा कि इस गणना में कई तरह की जानकारियां ली गई हैं, लेकिन आर्थिक जानकारी उपलब्ध नहीं कारवाई गई है।
इधर, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने कहा कि मैंने बैठक में केवल अपने समाज और अपनी बात रखी, लेकिन मुख्यमंत्री इसका कोई जवाब नहीं दिए। वे अधिकारियों को देखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मल्लाह जाति को 17 उप जातियों में बांट दिया गया जबकि कई पांच और छह जातियों को एक कर दिया गया।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आप जातियों को बांटकर समरसता के साथ कैसे विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण मात्र किसी राजनीतिक दल को चुनाव में लाभ दिला सकता है लेकिन दलित, अति पिछड़ा को लाभ नहीं दिला सकता।प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह,प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी प्रभात मालाकार उपस्थित थे.