रेल पुलिस को मिली सफलता ,चोरी के गहने और पैसे बरामद
विष्णु प्रभाकर की पत्नी उर्वशी गुप्ता के करीब आठ लाख मूल्य के गहने गाड़ी सं-12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस से बिहटा एवं दानापुर के बीच चलती ट्रेन से गेट पर खड़े रहने के दौरान सूटकेस खोलकर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसके विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस दानापुर में दर्ज कांड सं-15/24 दिनांक 03.02.24 अंतर्गत धारा 379 IPC दर्ज की गई थी । वादी एवं उनकी पत्नी के बताए हुए हुलिए के पर बिहटा के CCTV फुटेज के आधार पर चार-पांच संदिग्ध व्यक्तियों को उक्त कोच में चढ़ते हुए पाया गया । उनकी धर पकड़ हेतु एक टीम गठित की गई ।
उक्त टीम द्वारा दिनांक 09.02.24 को दानापुर स्टेशन पर *गाड़ी स.-12391 में उक्त टीम द्वारा निगरानी के दौरान एसी कोच के पास प्लेटफार्म से ट्रेन में चढ़ रहे तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया उनके चेहरे सीसीटीवी फुटेज वीडियो से हूबहू मिलती थी इसलिए उन लोगों को रोक कर तलाशी ली गई तो
1.) राकेश उम्र 32 वर्ष के पैंट से एक कान का एक अदद झुमका पीला रंग का सोने जैसा तथा एक लोहे का छोटा ब्लेडनुमा कटर नगद 3890 रु बरामद हुए
2.) अनिल कुमार उम्र-34 वर्ष के पास एक पीस पायल चांदी जैसा, एक लोहे का छोटा पेचकस्नुमा बनाया हुआ, एक सूटकेस का चाबी तथा नगद ₹3100 ,
3.) अशोक कुमार उम्र 41 वर्ष के पैंट से एक टूटा हुआ मंगलसूत्र] एक पीस कान का टॉप तथा एक छोटा पेचकस प्लास्टिक का मुट्ठ लगा हुआ पाया गया जिसे जब्त किया गया* ।
पूछ-ताछ करने पर उन सभी ने बताया कि वे लोग चलती ट्रेन से यात्रियों के बैग व जेवर चुराने का काम करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त एवं जप्त सामानों को अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस दानापुर को सुपुर्द किया गया । बरामद संपत्ति का मूल्य 25000 तथा नगद 8100 रु पाया गया I