किसानों की समृद्धि से विकसित होगा भारत : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विकसित होगा तब ही भारत आगे बढ़ेगा। भारत की 80 प्रतिशत आबादी कृषि व किसान पर आधारित है। इसलिए किसान जबतक आगे नहीं बढ़ेगे तबतक हम आर्थिक व सामाजिक तौर पर समृद्ध नहीं हो सकते। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को बिहार स्टेट राईस मिल एसोशिएशन व मोकाम्बिका के तत्वावधान में आयोजित राईस मिल एक्सपो सह सेमिनार का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक्सपो हमे तकनीक बताता है कि कैसे हम कृषि का उत्पादन बढ़ाएं और किसान को ज्यादा समर्थन मूल्य मिले। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में किसानों को उचित मृल्य व उचित सम्मान मिलेगा। दुनिया तकनीक से विकसित हो रहा है। पहले लोग बैल व भैंसा को मिलाकर खेती करते थे बाद ट्रैकटर से अब तो ड्रोन से खेती को देश में प्रयोग हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार का तीन किस्त देकर सम्मान दे रहे है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसान समृद्ध हो रहे हैं तब ही मिलर भी समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की समृद्धि में 80 प्रतिशत किसानों का योगदान है। उन्होंने बिहार स्टेट राइस मिल एसोशिएशन की मांग पर मिड डे मिल, व पीडीएस के तहत मिल रहे खाद्यान में बिहार में उत्पादित चावल का प्रयोग करने के लिए विचार करने की बात कही। उन्होंने बासमती, कतरनी, सोनाचूर व मिरचा चावल ककी ब्राडिंग व किसानों की समास्या को दूर करने के लिए सीएम से बात करेंगे।
इस मौके पर भाजपा व्यावसाय प्रकोष्ठ के संयोजक व बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार उर्फ राजू गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 30 लाख एमटी धान की उपज होती है मगर सरकार की ओर से महज तीस लाख की खरीद होती है। जबकि 50 लाख एमटी धान पीडीएस सिस्टम के के तहत खपत होती है। सरकार अगर बिहार के किसानों का चावल ही पीडीएस व एमडीएम में प्रयोग करे तो किसान व मिलर दोनों का भला होगा। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव आनंद सिंह, स्वागत मोकाम्बिका के फाउंडर एमपी रानू तथा धन्यवाद ज्ञापन राजीव राय ने किया। मौके पर किसान नेता पप्पू सिंह ने किया। इस पर यूपी मिलर्स एसोसिएशन के सचिव प्रमोद सिंह, किसान नेता निरंजन पप्पू, अभिषेक गुप्ता, अंकुश कुमार, भानू प्रकाश, राकेश गप्ता, मुन्ना सिंह, अजय सिंह सहित सहित कई नेता मौजूद थे।