बेतिया में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद बिहार का राजनितिक तापमान बढ़ गया है ,राजद नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है के बाद बिहार कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के तेज तरक्की की जरूरत बताते हुए कहा है कि सूबे में जंगल राज लाने वाला परिवार यहां के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार हैl बेतिया में प्रधानमंत्री ने लालू परिवार का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन पर तीखे तीर जरूर चलाते हुए कहा परिवारवादियों ने नौकरी के बदले युवाओं की जमीन ले ली ये जंगलराज वाले ही युवाओं के गुनहगार है | अभी भी ये लोग 20वीं सदी में ही जी रहे हैं ये लोग अभी भी लालटेन के भरोसे ही हैं ,जबकि हम चाहते हैं कि हर घर सूर्यघर बने इस तरह की तमाम बातें प्रधानमंत्री मोदी के बोलने के बाद बिहार के सियासत में उबाल आ गया है खास करके राष्ट्रीय जनता दल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि बहुत सारी योजनाएं जो अभी अधर में लटकी है उसे भी हड़बड़ी में देश को समर्पित कर दिया गया है |
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव निराला यादव ने कहा है सर्वविदित है कि देश और राज्य की समृद्धि के लिए युवाओं को उर्जावान रहना आवश्यक है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दो करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा जुमला था, रोजगार के सभी विकल्प और अवसर समाप्त कर दिये गये हैं। देश के प्रधानमंत्री के गलत बयानी से भारत के शिक्षित युवा वर्ग कुंठित और अपमानित हैं, ऐसी स्थिति में युवा नेता बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मज़बूत ईच्छा शक्ति से अल्प समय के कार्यकाल में बिहार के लाखों युवाओं की सरकारी नियुक्तियां हुई जिससे निराशावादी सोच की दल-2में फंसे युवाशक्ति भविष्योन्मुखी हुए जो काविले तारीफ़ है और भविष्य के अच्छे संकेत भी!