श्रीराज नर्सिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में चैत प्रतिपदा के मौके पर नया साल मनाया गया |
पटना मीठापुर स्थित श्रीराज नर्सिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में चैत प्रतिपदा के मौके पर नया साल मनाया गया lइस दौरान संस्थान के निदेशक डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि पौराणिक धर्म परंपरा के अनुसार हमारे दिनों की गणना आज से ही प्रारंभ होती है , हम लोग पाश्चात्य सभ्यता में इतने घुल मिल गए कि अपनी पौराणिक संस्कृति और सभ्यता को भूलते चले गए l एक समय ऐसा था कि हमारी धर्म परंपरा और संस्कृति को देश दुनिया के लोग फॉलो करते थे लेकिन आज हम उनके बनाए परंपरा का अनुकरण कर रहे हैं जो किसी भी तरह से उचित नहीं है ,उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन से ही किसी अच्छे कामकाज की शुरुआत करनी चाहिए ताकि हम तरक्की की राह पर निरंतर बढ़ते रहें lआज के दिन विक्रमादित्य का जन्म हुआ था और उसी दिन से काल गणना प्रारंभ हुई l संस्थान में नए साल के शुभारंभ के मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयां वितरित की गईl इस मौके पर डॉ पुष्पा प्रियदर्शी और डॉ अनूप कुमार गुप्ता सहित संस्थान के अन्य चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टॉप के साथ साथ सैकड़ों कि संख्या में संस्थान के छात्र और छात्राएं मौजूद रही |