भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षकों की की गई प्रतिनियुक्ति
स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन, पटना प्रतिबद्ध है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्री शानवास सी. (भा.प्र.से.) को सामान्य प्रेक्षक, 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु श्रीमती के. शारदा देवी (भा.प्र.से.) को सामान्य प्रेक्षक, 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन हेतु वर्तिका कटियार (भा.पु.से.) को पुलिस प्रेक्षक, 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु योगेश कुमार शर्मा (आईआरएस) को व्यय प्रेक्षक, 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन हेतु सोनल मेहलावत (आईडीएस) को व्यय प्रेक्षक के तौर पर आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है।
पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 01 जून को निर्धारित है। आज सभी प्रेक्षकों द्वारा हिन्दी भवन स्थित सभागार में आयोजित एक बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, जिला-स्तरीय कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य को मार्ग-दर्शन दिया गया तथा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा प्रेक्षक महोदयों के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लाया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों के अनुरूप सभी प्रबंध किया गया है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा ईवीएम प्रोटोकॉल का अनुपालन, मतदान दल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, स्वीप, वाहन प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तार से तथ्यों को बताया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं अन्य टीम का गठन किया गया है। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। कुल 56 फ्लाईंग स्क्वायड, 36 एसएसटी, 37 वीएसटी तथा 36 वीवीटी सक्रिय है। 23 चेकपोस्ट/नाका खोला गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में अभी तक 30 प्राथमिकी दर्ज की गई है। मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नॉक-द-डोर, नो योर बूथ, कास्ट योर वोट, मार्च टू बूथ, सेल्फी विद बूथ, खत अभियान, मतदान सभा, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मेंहदी, वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पदयात्रा सहित परंपरागत एवं आधुनिक माध्यमों से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेकहोल्डर्स इसमें उत्साहपूर्वक योगदान दे रहे हैं। सिनेमा हॉल, मोंगिनिस शॉप, आईएमए, बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स, उद्योग संगठन, वाणिज्य संगठन, जौहरी संगठन, विद्यालय संगठनों, महाविद्यालयों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ी संघों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड, एनवाईके, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सहित सभी हितधारक स्वीप अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों यथा नगर निकायों, जीविका, आईसीडीएस, कल्याण, शिक्षा, आईपीआरडी, कृषि, परिवहन, स्वास्थ्य, खेल इत्यादि द्वारा नियमित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। न्यूनतम 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी। जिन मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग नहीं होगी वहाँ माइक्रो-ऑब्जर्वर को तैनात किया जाएगा। निर्वाचन में संलग्न सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आगे भी द्वितीय तथा तृतीय चरण की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष सतत क्रियाशील है। टॉल-फ्री नम्बर 1950 पर निर्वाचन संबंधी हर सूचना उपलब्ध करायी जा रही है। मतगणना के लिए भी आयोग के निदेशों के अनुरूप त्रुटिरहित तैयारी की जा रही है।
प्रेक्षक महोदयों द्वारा पदाधिकारियों को आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया। अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय, नगदी निकासी एवं लेखा संधारण के बारे में विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। सभी सहायक निर्वाची अधिकारियों को मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहने का निदेश दिया गया।