+नए सांसद जो पहली बार चुन कर आए हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन बहुत ज्यादा मायने रखता है।
केंद्रीय प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान संसद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम लोग को प्राप्त हुआ। आगे श्री चिराग ने कहा कि संसदीय परंपराओं को जिस तरीके से बीते दिनों हम लोग ने तार -तार होते हुए देखा। भले वह स्पीकर के चुनाव को लेकर हो या LOP की पद की गरिमा को लेकर, जिस तरीके से इन तमाम विषयों पर कल सदन में कमतरः करने का काम किया गया। पर जहां हमारी सरकारी की, प्रधानमंत्री जी की चिंताएं हैं, वहीं कम से कम एनडीए के हर एक घटक दल और एनडीए के हर एक सांसद, अपने आचरण से एक नई मिसाल रखने का कार्य करें।ऐसे में प्रधानमंत्री जी के अनुभव का लाभ हर एक सांसद को मिले, इस सोच के साथ आज एनडीए की संसद दल की बैठक रखी गई थी, जिसमें तमाम एनडीए के सांसद मौजूद थे। उसमें कई जो नए सांसद जो पहली बार चुन कर आए हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन बहुत ज्यादा मायने रखता है। उनके अनुभव से सीखना और आज वही मार्गदर्शन हम लोगों को मिला। प्रधानमंत्री जी हमेशा इस बात को लेकर रहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय लोग संसद में बिताए। जितना समय संसद में रहेंगे, उतना ज्यादा सीखने को मौका मिलता है। मैं जब प्रथम टाइम, दूसरा बार सांसद था तो मैं सबसे ज्यादा यही प्रयास किया। ज्यादा से ज्यादा समय आप हाउस में रहते हैं तो, डिबेट को सुनते हैं, बहुत सारी बातों को सीखने का आपको यह मौका मिलता है, ये तमाम बातें प्रधानमंत्री जी के द्वारा कही गए।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दिया।