अब गया की ओर से पटना की ओर आने वाली ट्रेनें बिना किउल गये करौटा पटनेर स्टेशन से सीधे अशोकधाम स्टेशन जा सकेगी
मंगलवार को सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा 08 किमी लंबे करौटा पटनेर से अशोकधाम रेलवे स्टेशन के बीच नई विद्युतीकृत बीजी रेललाईन सर्फेश ट्रायंगल का मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया । इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इस रेलखंड पर विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया । निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण श्री रामाश्रय पाण्डेय, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित निर्माण विभाग तथा दानापुर मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
विदित हो कि करौटा पटनेर स्टेशन किउल-गया रेल लाईन पर स्थित एक स्टेशन है जबकि अशोकधाम स्टेशन पटना-झाझा मेन लाईन पर स्थित है। वर्तमान में गया-किउल रेलखंड से आने वाली ट्रेनों को यदि पटना की ओर जाना होता है तो ट्रेन पहले किउल जाती है, फिर वहां इंजन का रिर्वसल किया जाता है तब फिर पटना की ओर ट्रेन आती है ।
इस सर्फेश ट्रायंगल के चालू हो जाने से अब गया की ओर से पटना की ओर आने वाली ट्रेनें बिना किउल गये करौटा पटनेर स्टेशन से सीधे अशोकधाम स्टेशन आ जाएंगी । इससे इंजन रिवर्सल की जरूरत नहीं होगी जिससे संरक्षित परिचालन के साथ ही समय पालन में काफी सुधार होगा ।