मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पहुंचकर मां दुर्गा का किया आराधना ,रणवीर नंदन ने मुख्य्मंत्री का गर्मजोशी से किया स्वागत
शारदीय नवरात्र के मौके पर महाअष्टमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी के प्राचीनतम गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पहुंचकर मां दुर्गा परिवार का दर्शन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां दुर्गा की आरती की ,एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की।
नीतीश कुमार जी ने मां दुर्गा से बिहार की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व गर्दनीबाग ठाकुरवाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बंडी पहनाकर अन्य सभी आगंतुकों का स्वागत किया।सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार ने नीतीश कुमार जी का स्वागत शॉल देकर किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी स्थित परमेश्वरी भवन में नवरात्र के मौके पर स्थापित कलश की पूजा अर्चना की एवं अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जद (यूं)के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह,पुजारी मुकेश रंजन झा,अभिषेक कुमार,अमन राज,सत्य प्रकाश पांडेय,वेद प्रकाश सहित भारी संख्या में भक्तगण लोग उपस्थित थे।