जनता पार्टी ने पटना ग्रामीण में की दो बड़ी बैठक ,भारी संख्या में मिल रहा है जन समर्थन

जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष के विशेष निर्देशन में पटना जिले के वार्ड 02 के सरैया और पोठही गांव में दो बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए |पहली बैठक सरैया में संपन्न होने के बाद दूसरी  बैठक जट डुमरी स्टेशन के समीप डुमरी गांव के वार्ड नंबर 4 में की गई जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे और जनता पार्टी को मजबूत करने की इच्छा जतायी | बैठक के दौरान सर्वसम्मति सेआम सभा में अमन कुमार को जनता पार्टी की ओर से वार्ड 4 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया |

अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अमन कुमार ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा भी की जिसमें विक्की,अनुज, सोनू को उपाध्यक्ष आदित्यकांत को महासचिव और रवि मंजीत उज्जवल नितीश सचिन विकास बिट्टू दीपक विनोद और जितेंद्र को कार्यकारिणी में जगह दी |

कार्यकारिणी के गठन के बाद अमन कुमार ने कहा कि वह जनता पार्टी को सिर्फ वार्ड नंबर चार ही नहीं बल्कि आसपास के सभी गांव में विस्तार करेंगे और लोगों को इस पार्टी में शामिल होने के लिए आग्रह करेंगे |


बैठक के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंह राणा और प्रधान महासचिव शिवनारायण सिंह ने कहा कि अमन कुमार के आने से पार्टी मजबूत हुई है साथ ही उनके आने के बाद सैकड़ो लोगों ने जनता पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है जिन्हें बाद में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

बिहार प्रदेश जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज की माने तो इनकी ये पहल आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि वो तबतक नहीं विश्राम करेगे जबतक पुनपुन और मसौढ़ी इलाके के 100 गाँव मे पार्टी को मजबूत नहीं कर लेते. और उसके बाद वो इस इलाके मे एक बड़ी जनसभा करेंगे. ताकि 2025 मे विधानसभा मे उनकी मजबूत उपस्थिति दर्ज हो. सके.

You may have missed