दानापुर मंडल के चम्पापुर हाल्ट एवं सालिमपुर बिहार स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव

दानापुर मंडल के चम्पापुर हाल्ट एवं सालिमपुर बिहार स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों का 01.01.2025 से 31.03.2025 तक 01 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है –

चम्पापुर हाल्ट पर रूकने वाली ट्रेनें –

1. गाड़ी सं. 03213 झाझा-पटना मेमू 09.33 बजे चम्पापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा 09.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा मेमू 15.55 बजे चम्पापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा 15.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. गाड़ी सं. 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस 22.13 बजे चम्पापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा 22.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. गाड़ी सं. 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस 10.15 बजे चम्पापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा 10.16 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
5. गाड़ी सं. 03377 मोकामा-पटना पैसेंजर 16.33 बजे चम्पापुर हाल्ट पहुंचेगी तथा 16.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

सालिमपुर बिहार पर रूकने वाली ट्रेनें –

6. गाड़ी सं. 03273 देवघर-पटना मेमू 11.54 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचेगी तथा 11.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
7. गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा मेमू 15.49 बजे सालिमपुर बिहार पहुंचेगी तथा 15.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इसके साथ ही गाड़ी सं. 03280/03279 पटना-मोकामा-पटना मेमू का करौटा स्टेशन पर 31.12.2024 तक दिए गए अस्थायी ठहराव को 31.03.2025 तक विस्तारित किया गया है ।

You may have missed