राहुल गांधी खुद धरना स्थल पर जाकर BPSC आंदोलनकारी से मिले और उनकी बातें गंभीरता से सुनी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक दिवसीय पटना दौरे के क्रम में bpsc के अभ्यर्थियों से भी मिले, राहुल गांधी खुद धरना स्थल पर जाकर आंदोलनकारी से मिले और उनकी बातें गंभीरता से सुनी | करीब आधे घंटे तक वह सभी अभ्यर्थियों से बड़ी-गंभीरता से उनकी बातें सुनी और उसके बाद वहीं से वह 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम रावड़ी देवी के आवास चले गए |

https://x.com/RahulGandhi/status/1880605979361886482

 

बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि पटना में गर्दनेबाक धरना स्थल जाकर आंदोलन करें छात्रों से मुलाकात की उन्होंने आरोप लगाया कि किस तरह BPSC अन्याय  कर रहा है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है केंद्र सरकार भी आरोप लगाया और कहा कि मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाले सरकार है लेकिन सभी इंजन फेल हो चुके हैं इस इंजन से गरीब छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है |

You may have missed