हिलसा प्रखंड कार्यालय परिषर में वाहन मेला का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिषर हिलसा में अनुमण्डल स्तरीय बाहन मेला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन अनुमण्डल पदाधिकारी राधाकांत, बीडीओ प्रिया कुमारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रप्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।मेला में कुल पांच ग्राहकों ने बाहन खरीदारी के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।इस दौरान एसडीओ राधाकांत ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब प्रत्येक पंचायत के सात व्यक्तियों को वाहन मिलेंगे। पहले पांच व्यक्तियों को सब्सिडी मूल्य पर वाहन दिए जा रहे थे। अब प्रत्येक पंचायत में अनुसूचित जाति व जनजाति के चार और पिछड़ा वर्ग के तीन व्यक्तियों को 50 फीसद की सब्सिडी मिलेगी। तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की खरीद पर अधिकतम एक लाख रुपये तथा ई रिक्सा की खरीद पर 70 हजार का सब्सिडी दिया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आवागमन के साधनों के साथ लोगों को रोजगार मिले, इसको लेकर सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं।चयन होने के बाद जल्द ही उन्हें बाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा।इस मौके पर हिलसा अनुमण्डल के सभी प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट – धनपत