अक्षरा सिंह के गाने पर उर्वशी रौतेला ने किया जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

WhatsApp Image 2025-01-26 at 11.32.42 AM

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने अपने बेहतरीन गायन से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। अक्षरा ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ मिलकर गाना “फरारी” गाया है, जो एक धमाकेदार एंथम बनकर सभी के बीच छा गया है। इस गाने को अब तक 3 मिलियन लोगों ने देख लिया और यह यूट्यूब कर खूब वायरल हो रहा है।

इस गाने में अक्षरा सिंह की आवाज और उर्वशी रौतेला और कोरियोग्राफर सनम जौहर की डांस परफॉर्मेंस ने गाने को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। गाने के वीडियो को राहुल शेट्टी ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को बॉलीवुड एक्टर – प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के JJust Music के बैनर तले पेश किया गया है।

गाने की खासियत है कि गाने का संगीत और बोल तनिष्क बागची और वायु ने मिलकर तैयार किया है। अक्षरा सिंह, राजा हसन और तनिष्क बागची की आवाज ने गाने को चार चांद लगा दिए हैं। तो उर्वशी रौतेला और सनम जौहर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने वीडियो को विजुअल ट्रीट बना दिया है।

वहीं , इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “तनिष्क बागची जैसे प्रतिष्ठित संगीतकार और राजा हसन जैसे अनुभवी गायक के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह गाना हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा। अक्षरा सिंह के पी आर ओ रंजन सिन्हा ने बताया कि अक्षरा गाने से बेहद खुश हैं और आने वाले दिनों में वे एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट लेकर आयेंगी।

बता दें कि गाने के निर्माण में कई कलाकारों और तकनीशियनों का अहम योगदान रहा है। इसे एरिक पिल्लई ने मिक्स और मास्टर किया है, जबकि वीडियो को नितिन FCP ने एडिट किया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अक्षरा सिंह के फैंस उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं और गाने को बार-बार सुन रहे हैं। “फरारी” गाना अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। अगर आप धमाकेदार संगीत और बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इस गाने को जरूर देखें।

You may have missed