सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण हेतु प्रत्येक प्रखंड में 15 से 30 दिसंबर तक कैंप का किया गया आयोजन
न्यूज़ डेस्क:- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण हेतु प्रत्येक प्रखंड में 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कैंप का आयोजन किया गया है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में बायोमेट्रिक/आई आर आई एस स्केनर उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में पटना जिला में कुल 514771 पेंशनधारी है जिसमें अभी भी 251201 पेंशनधारी जीवन प्रमाणीकरण कराने से वंचित हैं।
सभी पेंशन धारियों को अपना जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है अन्यथा उनके पेंशन का भुगतान बाधित हो सकता है। पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाणीकरण अपने निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। इसमें प्रमाणीकरण कराते समय पेंशन धारी अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक साथ लेकर जाएं किसी भी तरह की सहायता के लिए पेंशन धारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक तकनीकी सहायक के नंबर 8292 2730 11/ 84 3466 0 844 पर संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट :-प्रतिमा