राजधानी पटना के रविंद्र भवन में आयोजित स्कूली बच्चों के परितोषिक वितरण कार्यक्रम आज नए रूप में आए नजर
न्यूज़ डेस्क:- बिहार हेरीटेज सोसायटी व आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के तहत राजधानी पटना के रविंद्र भवन में आयोजित स्कूली बच्चों के परितोषिक वितरण कार्यक्रम में आज नए रूप में नजर आए| चर्चित आईपीएस अधिकारी को बिहार सरकार के गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव बिहार के ऐतिहासिक तथ्यों को बताते रहे और छात्र की भांति दर्शक सुनते रहे| नालंदा तक्षशिला से शुरू हुई प्रेरक बातें वेद वेदांत इतिहास और वर्तमान संदर्भ में बिहार को विकसित करने और पुनः बिहार की खोई हुई वैभव को स्थापित करने पर आकर समाप्त हुई |
उन्होंने वैशाली गणराज्य पर बोलेते हुए बताया कि विश्व को लोकतंत्र देने वाले वैशाली गणराज्य में जनता के प्रतिनिधि मिलकर निर्णय करते थे। कैसे तिब्बत के लोगों ने एक आचार्य को अपने यहां लाने के लिए बिहार सोना भेजा था। बेतिया के डकैत गिरोह के सफाया और उन्हें मुख्यधारा में लाने की कहानी से लेकर बताए रोहतासगढ़ किले को नक्सलियों से मुक्त कराने की कहानी कही|
इतिहास से प्रेरणा लेकर खुद को प्रेरित करने से ही प्रेरित होगा बिहार| नकारात्मक लोगों से दूरी बनाने की अपील| अपना लक्ष्य निर्धारित करने और खुद को सिद्ध करने के लिए कठिन परिश्रम इमानदारी और सार्थकता को बताया हथियार। राजधानी पटना के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित|
रिपोर्ट :- प्रतिमा