बिहार जेडीए का pmch सहित 9 सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर ने किया कार्य बहिष्कार
न्यूज़ डेस्क:- पटना, नीट पीजी की काउंसलिंग (NEET PG counseling) समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टर ने कार्य बहिष्कार ( Junior doctors to boycott work in Bihar) कर दिया है। जूनियर डॉक्टरों के कार्य का बहिष्कार करने से पीएमसीएच (PMCH Patna) समेत सभी 9 मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी सेवा प्रभावित हो रही है।
pmch परिसर में जेडीए अध्यक्ष कुंदन सुमन सहित दर्जनों जूनियर डॉक्टरों ने सरकार और विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने पांच सूत्री मांगों को रखा है जिसमें नीट पीजी काउंसलिंग में देरी, कोरोना के दूसरी में योगदान देने के बावजुद प्रोत्साहन राशि नही देने, ट्रेनिंग स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग जैसे तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया है|
वही प्रदर्शन करने के दौरान जेडीए अध्यक्ष कुंदन सुमन ने बताया कि इनकी मांग छोटी है, सरकार चाहे तो जल्द पूरा कर सकती है| यदि मांग पूरी नही होगी तो जेडीए कड़ा रुख अपनाने के लिए बाध्य हो सकती है।
रिपोर्ट :- प्रतिमा