लोगों को ठंड से बचाव तथा रात्रि विश्राम हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने की उतम व्यवस्था
न्यूज़ डेस्क:- ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई ।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने गांधी मैदान , साइंस कॉलेज स्थित रैन बसेरा तथा पटना जंक्शन स्टेशन, हनुमान मंदिर, कारगिल चौक ,अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर, बेली रोड , आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा लोगों का हालचाल जाना।
लोगों के ठंड से बचाव तथा रात्रि विश्राम हेतु उत्तम व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है।
रिपोर्ट :- रिभा कुमारी