जिलाधिकारी ने आज जिला भू अर्जन कार्यालय का किया निरीक्षण तथा भू अर्जन के कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
न्यूज़ डेस्क:- जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला स्तरीय कार्यालयों के नियमित निरीक्षण का कार्य सतत रूप से जारी है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने आज जिला भू अर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया तथा भू अर्जन के कार्य में तेजी लाने तथा निरीक्षण टिप्पणी का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
आज के पूर्व 26 दिसंबर 2020 को तत्कालीन जिला पदाधिकारी कुमार रवि द्वारा निरीक्षण किया गया था। इसके पूर्व 1970 ई एवं 1977 ई में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किए गए। इसके अतिरिक्त 1979 में पटना प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में पूर्व के संधारित निरीक्षण टिप्पणी का अवलोकन किया गया तथा प्रशंसनीय बताया गया। उन्होंने कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजी- आगत पंजी, निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी सहित कई अन्य पंजी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कार्यालय द्वारा कुल 43 परियोजना के लिए भू अर्जन का कार्य चल रहा है। इसमें से प्रक्रियाधीन परियोजना 23 है जिसमें अवार्ड घोषित नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त अवार्ड घोषित परियोजना की संख्या 20 है। पटना मेट्रो के लिए भी भू अर्जन का कार्य प्रगति पर है ।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यालय में लिपिक की कमी है। 6 लिपिक के पद हैं जिसमें से तीन रिक्त है। निदेशालय स्तर से पदस्थापित 5 कर्मियों में से 3 कर्मी निदेशालय में ही प्रतिनियुक्त हैं। जिलाधिकारी ने कर्मियों के निदेशालय में प्रतिनियुक्ति को समाप्त करने अथवा अन्य कर्मी का पदस्थापन करने हेतु विभाग से अनुरोध करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट :- प्रतिमा