रेल थाने के नए भवन के एक कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को किया गया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क:- समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेल थाने के नए भवन के एक कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद लापरवाही बरतने के मामले में रेल थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी में लापरवाही बरतने के मामले में यह कारवाई की गयी है। रेल थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध जांच शुरू कर दी गयी है। वहीं शराब बरामदी मामले में सिपाही पर मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात रेल पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा था। लेकिन बाद में आरोपित को छोड़ दिया गया और शराब रख ली गयी। इसकी सूचना मिलने पर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने छापेमारी टीम गठित की। टीम ने बुधवार रात ही रेल थाना के नए भवन में छापेमारी की। इस दौरान एक कमरे से भारी मात्रा में शराब मिली। समस्तीपुर रेल डीएसपी नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक कमरा अंदर से बंद था। कमरे में सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह था। उसी कमरे से तीन बोरा व एक ट्रॉली बैग से शराब बरामद की गयी। इसकी कुल मात्रा 54.6 लीटर थी। इस मामले में सिपाही के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार आरोपी सिपाही को न्यायालय भेज दिया गया है।
रिपोर्ट :- प्रतिमा