कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से जूझ रही दुनिया के सामने अब एक और वेरिएंट डेल्मीक्रॉन का बढ़ रहा खतरा
न्यूज़ डेस्क :- कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से जूझ रही दुनिया के सामने अब एक और वेरिएंट डेल्मीक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है। यूरोप के कई देशों में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के पीछे एक नए डेल्मीक्रॉन वैरिएंट के होने की आशंका जताई जा रही है।ओमिक्रॉन SARS-CoV-2 का ही एक वेरिएंट है जिसका बहुत म्यूटेशन हो चुका है। सबसे पहले यह दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था। यह बहुत तेजी से फैलता है और अब तक डेल्टा वेरिएंट की तुलना में हल्के लक्षण दिखाया है। इसका मृत्यु दर भी डेल्टा से कम है। डेल्मीक्रॉन वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक संयोजन है जिसमें तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है। हालंकि एक्सपर्ट्स अभी तक डेल्मीक्रॉन वेरिएंट पर वैक्सीन के प्रभाव को लेकर बहुत विस्तार से नहीं बता सके हैं।
भारत में अब तक आधिकारिक तौर पर डेल्मीक्रॉन वेरिएंट के एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के 354 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी ने बताया है कि यह देखा जाना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में कैसे रिएक्ट करता है जहां डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन तेजी से डेल्टा की जगह ले रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि अभी तक यह अनुमान लगाने का कोई तरीका नहीं है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से बने नए वेरिएंट डेल्मीक्रॉन का क्या असर हो सकता है। ऐसे में हमें खुद को सुरक्षित रखना है। यह हम मास्क पहनकर, टीके लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करके कर सकते हैं।