क्रिसमस के मौके पर लिटिल क्रिएटर्स प्ले स्कूल में बच्चों ने मचाया धूम , रंगारंग कार्यक्रम के जरिये शांता क्लोज को किया याद
न्यूज़ डेस्क:- क्रिसमस के पावन अवसर पर लिटिल क्रिएटर्स प्ले स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
विद्यालय के चारो तरफ दीवार से घिरी जगह में प्रभु ईसा मसीह के पावन जन्मोत्सव पर छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बालक-बालिकाओ के बीच उपहार एवं टाफी वितरित स्नेह एवं सहानुभूति का सन्देश दिया| स्कूल में पढने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे लाल-सफेद आकर्षक वेशभूषा से सुज्जजित होकर पुरे विद्यालय परिसर को सांता क्लाजमय कर दिया|
साथ ही इंग्लिश गीत जिंगल बेल गाकर एवं नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको को भी झुमने के लिए मजबूर कर दिया| इस दरम्यान विद्यालय के निदेशक प्रशांत मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मानसिक और बौधिक विकास होता है और पौराणिक पर्व त्योहारों के बारे में जानने का मौका मिलता है |
बच्चों ने क्रिसमस ट्री को इस प्रकार सजाया था मानो शांता क्लाज एक बार फिर बाल रूप में इन बच्चों के बिच आकर झूम और गा रहे हों |
क्रिसमस को विशेष बनाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओ का महत्पूर्ण योगदान रहा|