खाद को कालाबाजारी को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
न्यूज़ डेस्क – शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय हिलसा में किसान के द्वारा खाद में हो रही कालाबाजारी को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन। बताया जाता है कि हिलसा शहर के अनेक खाद दुकान में खाद रहने के बावजूद भी दुकान को बंद रख कर खाद को कालाबाजारी का काम किया जा रहा है।जिस दुकानदार के यहां खाद नही है वह ब्लैक से 360की जगह 400रूपए देने के बात करते है। जिसमें किसानों को काफी परिश्रम उठानी पड़ रही है
किसान शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि खाद को कालाबाजारी को लेकर प्रति बोड़ा ₹360 रेट है उसके बावजूद गुरुवार को ₹400 पर बोडा खाद दुकानदार के द्वारा बेचा गया। किसान को मजबूरी में खाद को खरीदना पड़ा रहा है।