एकंगर सराय प्रखंड के आरजेडी कार्यालय में राजद विधायक ने लगाया जनता दरबार
न्यूज़ डेस्क – इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने एकंगर सराय प्रखंड के आरजेडी कार्यालय में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में विभिन्न जगहों से आए हुए स्थानीय जनता ने अपने समस्याओं को एक -एक कर विधायक को अवगत कराया । स्थानीय जनता ने अपनी समस्या को मुख्य रूप से एकंगरसराय प्रखंड के पालीपर ग्राम का सडक का मुद्दा छाया रहा, साथ में जमीन का रसीद न कटने, और नाली गली की समस्या को लेकर आये इसके अलावे इंदिरा आवास की समस्या, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, भूमि विवाद जिसमे जमीन का मोटेशन रशीद न कटना दाखिल खारिज न होने जैसे और कई अन्य समस्याओं से स्थानीय विधायक जी को अवगत कराया।
राजद विधायक ने तुरंत करवाई करते हुए दूरभाष के माध्यम से विभिन्न पदाधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत करा कर तुरंत समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बलराम मिस्त्री उपाध्यक्ष प्रमोद यादव , सीताराम प्रसाद यादव शोभी प्रसाद, सीताराम चंद्रवंशी, दिनेश प्रसाद उर्फ जॉर्ज साहब ,योगेंद्र प्रसाद उर्फ दारा सिंह ,श्याम कुमार, बिहारी सरपंच, मदन मुखिया संतोष कुमार, समेत राजद के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।