जदयू के बाद राजद कार्यालय को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया
न्यूज़ डेस्क – बढ़ते कोविड के संक्रमण को देखते हुए राजद कार्यालय अगले आदेश तक के लिए बंद करने का निर्णय पार्टी ने लिया है
पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कई पत्रकार और कार्यकर्ता भी कोविड से संक्रमित हुए हैं वैसी स्थिति में पार्टी ने निर्णय लिया है कि अगले आदेश तक पार्टी कार्यालय बंद रहेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार जगह-जगह पर कोरोना फैलाने का काम कर रही है
आई एम ए का कार्यक्रम हो या समाज सुधार अभियान सभी जगह पर मंत्री और नेताओं ने संक्रमण को फैलाने का काम किया है