पंचायत चुनाव के दौरान हुई हार के प्रतिशोध में सरपंच के घर पर रोड़ेबाजी एवं फायरिंग
न्यूज़ डेस्क :- नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में पंचायत चुनाव में हुई हार के प्रतिशोध में एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने बुधवार की देर रात गांव के सरपंच के घर पर चढ़ कर गाली गलौज करते हुए अंधाधुंध फायरिंग किया। अचानक हुई अंधाधुंध फायरिंग से घबराकर सरपंच ने घर की छत से कूदकर खंधा में जाकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में सूचना दिए जाने के बाद घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर उल्टे सरपंच के परिजनों को खरी खोटी सुनाने का आरोप लगाया जा रहा है । हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल किशोर सिंह ने आरोप को मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद बताया है। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के दौरान पूना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी उपेंद्र कुमार चुनाव हार गए थे । बुधवार की देर रात में इनके भाई सुबोध कुमार ने अपने कई लोगों के साथ गांव में घूम घूम कर चुनाव हरा देने की बात कह कर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज कर रहे थे। इसी बीच गाली गलौज करते करते सभी लोग सरपंच मनीष कुमार के घर तक पहुंच गए तथा जाति का संबोधन कर पूरे समाज को गाली देते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे। इतना ही नहीं सरपंच के घर पर घंटों रोड़े- बाजी एवं घर का कीबाड़ तोड़ने का प्रयास किया गया। अचानक हुई रोडेबाजी एवं गोलीबारी से घबराकर सरपंच घर से कूदकर जान बचाने के लिए खंधा में भाग गए। सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। घटना के संदर्भ में सरपंच मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस घंटो बाद घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस उल्टे मेरे परिवार के लोगों को खरी-खोटी सुना रही है। उन्होंने बताया की सुबोध पर दर्जनों मुकदमा है। उसके बाद भी पुलिस इसे नहीं गिरफ्तार कर रही है। मुझे हत्या करने की धमकी दे रही है। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।