नगर निगम के कर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में हैं,इसलिए वे भी बूस्टर डोज ले सकते हैं
न्यूज़ डेस्क – जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा पटना नगर निगम के सभी अंचल के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर टीकाकरण के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु आवश्यक सुझाव फीडबैक प्राप्त किया गया तथा भावी रणनीति तय की गई। 16 जनवरी से 30 तक टीका एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक अंचल को पांच गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें वैक्सीनेटर एवं वेरी फायर शामिल रहेंगे।
पार्षदों से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनाने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को अपने अपने वार्ड पार्षदों से समन्वय स्थापित कर 15 दिनों के लिए 30 जनवरी तक का वर्क प्लान बनाने का निर्देश दिया। प्लान के अनुसार प्रत्येक वार्ड में गाड़ी 3 दिनों के लिए रहेगी। जिलाधिकारी ने निर्धारित कार्य योजना की कॉपी संबंधित वार्ड पार्षद को अग्रिम रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि वार्ड पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में सभी लोगों को टीकाकरण से संबंधित सूचना दिया जा सके।
जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु टीम बनाने तथा उसे टीका एक्सप्रेस एवं वार्ड से संबद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्डों में निर्धारित तिथि को तय समय पर ही टीका एक्सप्रेस के पहुंचने की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
व्यापक प्रचार प्रसार करने का दिया निर्देश
नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण के महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक वार्ड में लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके लिए घर-घर भ्रमण कर टीका एक्सप्रेस के आगमन की तिथि सेशन साइट आदि के बारे में लोगों को जानकारी देने को कहा गया।
किस प्रकार के टीके लगेंगे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वार्डों में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीका लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रिकॉशनरी डोज की भी व्यवस्था रहेगी ।इसके तहत वैसा फ्रंटलाइन वर्कर अथवा हेल्थ केयर वर्कर जिनका सेकेंड डोज लिए 9 माह बीत गए हैं वह प्रिकॉशनरी डोज के रुप में बूस्टर डोज ले सकते है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के वैसे सामान्य नागरिक जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तथा जिनका सेकंड डोज लिए 9 माह बीत चुके हैं वैसा व्यक्ति भी प्रिकॉशनरी डोज ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त जेनरल टीकाकरण के रूप में फर्स्ट एवं सेकंड डोज के छूटे हुए व्यक्तियों को भी टीका लेने की व्यवस्था रहेगी।
नगर निगम के कर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में हैं। इसलिए वे भी बूस्टर डोज ले सकते हैं।
वार्ड पार्षदों के कार्य को अत्यंत सराहनीय बताया
बैठक में जिलाधिकारी ने वार्ड पार्षदों द्वारा पूर्व के टीकाकरण अभियान मे उनके सहयोग एवं कार्य की सराहना करते हुए वर्तमान दौर में भी उनके सहयोग की अपील की।