डा.मानव ने चलाया मास्क वितरण अभियान,कोरोना के प्रति किया सचेत

न्यूज़ डेस्क –  लापरवाही के चलते क़ोरोना की तीसरी लहर आई है जिसके कारण फिर से परेशानी बढ़ चुकी है । अगर लोग पूरी तरह सावधानी बरतेंगे तभी क़ोरोना को हराना सम्भव है । ये बातें रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप क़ोविड जागरुकता अभियान चलाते हुए समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कही । उन्होंने अनलॉक के समय में कोरोनावायरस से बचाव के उपाय भी प्रमुखता से लोगों को बताए।


इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि साबुन से बार-बार हाथ धोना, भीड़-भाड़ वाले स्थान से अभी दूर रहना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना ही कोरोना से बचाव का रास्ता है। उन्होंने कहा कि अपने देश की परम्परा के अनुसार नमस्कार करें हाथ न मिलाएं। जरूरी न हो तो यात्रा से बचें। और मास्क जरुर लगाएं। लोगों को इस बात के लिए भी जागरुक किया और कई यात्रियों के बीच निशुल्क मास्क वितरित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा दिए गये निर्देशों को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जरूरी न हो तो यात्रा से बचें और मास्क लगाएं। यात्रियों से ज़ोर देकर कहा कि इस समय आप मास्क नहीं पहनेंगे तो बाद में बहुत पछताना पड़ेगा। इसके लिए लोगों को आपस में सहयोग करने की अपील की गई। और प्रण लिया की सब मिल कर करोना को हरायेंगे। मौक़े पर समाजसेवी मधुसूदन कुमार , राज किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति के लिए कोरोना का जोखिम बहुत बढ़ जाता है। तंबाकू के सेवन की वजह से कैंसर, दिल की बीमारी और सांस की बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है। तंबाकू सेवन केवल आपके फेफड़ों की परत को नष्ट ही नहीं करता, बल्कि इसे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील बना देता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू जो कि गुटखा, पान, खैनी और अन्य तरीकों के द्वारा उपयोग किया जाता है। मुंह में चबाते समय लार का स्राव अधिक होने से बार-बार थूकना पड़ता है। इस तरह थूकने से कोरोना वायरस आसपास फैलने का खतरा ज्यादा होती हैं। इस लिए इसका सेवन नहीं करें।

डॉ आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि यदि जिले व प्रदेश में फिर पूर्ण लॉकडाउन लगता है तो भयंकर अर्थ-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है । यदि आप लोग सभी लोग मास्क लगायेंगे, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखेंगे तथा सभी सावधानियों का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा तथा जिले व प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने मास्क, आपस में पर्याप्त दूरी, आदि के अलावा अनलॉक के बाद अधिक सावधानी पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed